भारत-न्यूजीलैंड मैच से पहले दौरा- टीम इंडिया के कोच गंभीर भस्म आरती में शामिल हुए

ब्रह्मास्त्र उज्जैन

इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच से पहले शुक्रवार को भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और बैटिंग कोच शीतांशु कोटक महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे।
18 जनवरी को खेले जाने वाले मैच के लिए टीम इंडिया इंदौर आई हुई है। मैच से पहले कोच गौतम गंभीर और शीतांशु सुबह चार बजे भस्म आरती में शामिल होने के लिए महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां दोनों ने नंदी हॉल में बैठकर भस्म आरती में करीब दो घंटे तक भगवान का आशीर्वाद लिया और भगवान महाकाल से टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की।

आरती के बाद उन्होंने मंदिर की देहरी से भगवान महाकाल के दर्शन किए और नंदी पर जल अर्पित किया। इसके बाद मंदिर समिति की ओर सहायक प्रशासक आशीष फलवाड़िया ने गंभीर और शीतांशु का सम्मान किया।
गौतम गंभीर पांच महीने पहले भी अपने परिवार के साथ दर्शन करने आए थे। गंभीर अब तक चार बार भस्म आरती में शामिल हो चुके हैं। गौतम गंभीर ने कहा, सौभाग्य मिला मुझे भगवान महाकाल ने आज दर्शन के लिए बुलाया। महाकाल मुझे बुलाएंगे और में फिर से आऊंगा। मंदिर की व्यवस्था हमेशा की तरह बहुत अच्छी रही।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment