ब्रह्मास्त्र कटक
भारत ने कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका को 101 रन से हरा दिया। टीम ने हार्दिक पंड्या की फिफ्टी की मदद से 20 ओवर में 175 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 74 रन पर आॅलआउट हो गई। यह टी-20 में टीम का सबसे छोटा स्कोर भी रहा।
मुकाबला पूरी तरह हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा के नाम रहा। हार्दिक ने छक्का लगाकर टी-20क में अपने 100 छक्के पूरे किए, वे ऐसा करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बने। वहीं जसप्रीत बुमराह ने अपने 100 टी-20क विकेट पूरे कर लिए, वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने।
ल्ल हार्दिक टी-20 में 100 सिक्स लगाने वाले चौथे भारतीय- हार्दिक पंड्या टी-20 इंटरनेशनल में 100 सिक्स लगाने वाले चौथे भारतीय बन गए। इस रिकॉर्ड में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं, जिनके नाम 205 सिक्स दर्ज हैं।
ल्ल बुमराह टी-20 में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय- जसप्रीत बुमराह टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए। उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करके यह माइलस्टोन हासिल किया। बुमराह से पहले अर्शदीप सिंह इस उपलब्धि तक पहुंच चुके हैं।
ल्ल बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए। उनसे पहले लसिथ मलिंगा, टिम साउदी, शाकिब अल हसन और शाहीन अफरीदी ही इस एलीट क्लब में शामिल थे।
ल्ल अर्शदीप ने भुवनेश्वर की बराबरी की- पहले टी-20 में 2 विकेट लेने के साथ ही अर्शदीप सिंह ने टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए पावरप्ले (ओवर 1-6) में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भुवनेश्वर कुमार की बराबरी कर ली। उनके नाम अब 47 विकेट हो गए हैं।
ल्ल तिलक वर्मा के एक हजार टी-20 रन पूरे- तिलक वर्मा ने पहले टी-20 में शानदार छक्का लगाकर अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 1000 रन पूरे कर लिए। वे सबसे तेज इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारत के 5वें बल्लेबाज बने। तिलक ने यह उपलब्धि सिर्फ 34 पारियों में हासिल की। इस मामले में विराट कोहली 27 पारियों के साथ पहले और अभिषेक शर्मा 28 पारियों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
ल्ल साउथ अफ्रीका का टी-20 क्रिकेट में लोएस्ट स्कोर- भारत के खिलाफ सिर्फ 74 रन पर आॅलआउट होकर साउथ अफ्रीका ने अपने टी-20 इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाया। इससे पहले उनका न्यूनतम स्कोर 87 रन था, जो भारत के खिलाफ ही राजकोट में बना था। कटक के स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को पहली बार ही भारत के खिलाफ टी-20 में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले टीम 2 टी-20 जीत चुकी थी।
ल्ल साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की घर में सबसे बड़ी जीत- भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की। रनों के अंतर से यह भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर सबसे बड़ी टी-20 जीत रही। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के नाम ही था, जब 2022 में राजकोट में भारत ने साउथ अफ्रीका को 82 रन से हराया था।
