भारत को 113 तेजस मार्क-1ए इंजन देगा अमेरिका

एचएएल और अमेरिकी कंपनी में 8,870 करोड़ की डील, 2027 से 2032 के बीच होगी डिलीवरी

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने शुक्रवार को अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक के साथ 1 अरब डॉलर (करीब 8,870 करोड़) की डील की। इस इसके तहत जीई भारत को 113 जेट इंजन और सपोर्ट पैकेज देगी।

एचएएल ने समझौते के बारे में में पोस्ट कर जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि ये इंजन 97 मार्क-1ए लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (तेजस फाइटर जेट) में लगाए जाएंगे। इंजन की डिलीवरी 2027 से 2032 के बीच होगी। दरअसल केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने 25 सितंबर को एचएएल के साथ 62,370 करोड़ की डील की थी। इसके तहत एचएएल भारतीय वायुसेना के लिए 97 एलसीए तेजस मार्क-1ए लड़ाकू विमान बनाएगा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment