मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पीकअप वाहन में अवैध रूप से गौ वंश भरकर वध हेतु कानवन तरफ ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन का पीछा किया और फिल्मी अंदाज में आरोपी को पकड़ लिया।
भाटपचलाना थाना प्रभारी स्टैंड सिंह चौधरी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 6 बजे कमेड तरफ से एक महिन्द्रा बोलेरो पीकअप गाड़ी आई जिसमें चालक और उसका एक साथी बैठा हुआ था। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वाहन का चालक अपने वाहन को लेकर ओरडी तरफ भागा। पुलिस ने लगातार पीछा किया और बदनावर चौपाटी से अपना वाहन मोड़कर पुलिस से छुपाते हुए धमाना, काछीबड़ोदा होते हुए रूनिजा लेकर आया जहां पर लगे वाहनों के जाम में वाहन फंस गया।
पुलिस ने वाहन की तलाशी लेने पर 07 नग गाय के केडे और 60 लीटर अवैध देशी हाथ भट्टी की कच्ची महुआ जहरीली शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी महिपाल ने बताया कि वह और उसका साथी रोहित पाटीदार इस गौ वंश को वध हेतु ले जा रहे थे। वहीं, शराब में तेज और जल्द नशा लाने के लिए यूरिया खाद मिलाई गई थी।
पुलिस ने आरोपी महिपाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी रोहित पाटीदार फरार है। जप्त शुदा 07 नग गाय के केडे सुरक्षा की दृष्टि से गौशाला में छोड़ दिए गए हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
