भर्ती प्रक्रिया में आयु सीमा में छूट नहीं, इसलिए उज्जैन से भी परीक्षा से बाहर हो जाएंगे हजारों उम्मीदवार

Dainik Awantika Site Icon New

उज्जैन। पूरे प्रदेश के साथ ही उज्जैन जिले के भी बेरोजगार युवाओं द्वारा पुलिस महकमे में  एसआई पदों पर भर्ती होने की  लालसा है और इसके लिए तैयारियां भी की जा रही है लेकिन बताया जा रहा है कि भर्ती प्रक्रिया में आयु सीमा में छूट  नहीं होने के कारण उज्जैन से भी हजारों उम्मीदवार भर्ती परीक्षा से बाहर हो जाएंगे।

 बता दें कि  पुलिस महकमे में 6 साल के लंबे इंतजार के बाद एसआई के 500 पदों पर भर्ती परीक्षा हो रही है, लेकिन भर्ती प्रक्रिया में आयु सीमा में छूट न देने के नियम की वजह से  पूरे प्रदेश भर से  करीब 2 लाख उम्मीदवार परीक्षा से बाहर हो जाएंगे। दरअसल यह परीक्षा पहले साल 2019 में होना थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते टल गई जिसके चलते 2 लाख युवा ओवरएज हो चुके हैं। दरअसल भर्ती परीक्षाओं में आयु सीमा में छूट देने का प्रावधान सरकार ने ही किया था, एमपी पीएससी समेत कई भर्ती परीक्षाओं में ये भी लागू किया गया, लेकिन एसआई भर्ती परीक्षा से हटा दिया है। अब ओवरएज हो चुके कैंडिडेट्स सरकार को इस नियम की याद दिला रहे हैं।  प्रतियोगियों का कहना है कि प्रदेश के गृह मंत्रालय ने ही लगभग डेढ़ साल पहले भर्ती को लेकर ट्वीट किया था। उसमें लिखा था कि भर्ती प्रक्रिया में अनावश्यक देरी प्रशासनिक स्तर पर हुई है। छात्रों का सवाल है कि इसका खामियाजा वो क्यों भुगते? पिछले कई सालों से एसआई भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे युवा भी यही सवाल उठा रहे हैं। वे कहते हैं कि अगर सरकार आयु सीमा में 3 साल की छूट नहीं देती है, तो प्रदेश के कम से कम 2 लाख युवा उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया से सीधे तौर पर बाहर हो जाएंगे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment