ब्रेकिंग न्यूज़: इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में महिला की करंट लगने से दर्दनाक मौत, बंगले की छत पर मिला शव
📍 इंदौर, मध्यप्रदेश
तारीख: 22 मई 2025
इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक महिला की बंगले की छत पर करंट लगने से मौत हो गई। मृतक महिला उसी बंगले में नौकरी करती थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला लगभग एक घंटे तक छत पर ही पड़ी रही, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब महिला ने परिजनों के कॉल उठाने बंद कर दिए, तो उन्हें शंका हुई और वे तलाश में निकले। तलाश के दौरान वह महिला बंगले की छत पर मृत अवस्था में मिली।
⚠️ करंट लगने की आशंका
प्रथम दृष्टया मामला करंट लगने से मौत का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
🏠 बंगले के रहवासी लापता
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस बंगले में महिला काम करती थी, वहां रहने वालों का कोई अता-पता नहीं है। घटना के बाद से बंगले में कोई भी मौजूद नहीं है, जिससे मामले को लेकर संदेह और भी गहराता जा रहा है।
🚨 पुलिस की कार्रवाई
एमआईजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, बंगले के मालिक और वहां रहने वालों की तलाश की जा रही है।
