उज्जैन। हरियाणा पासिंग कार के बोनट में लाखों का मादक पदार्थ अफीम छुपाकर ला रहे 2 लोगों को पुलिस ने नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया है। दोनों को मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश कर 27 जून तक पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है। मादक पदार्थ जावरा से लाया गया था, पुलिस की टीम अब जावरा में रहने वाले तस्कार की तलाश में भेजी जायेगी।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सोमवार को रतलाम से भाटपचलाना क्षेत्र के ग्राम गजनीखेड़ी की ओर कार क्रमांक एचआर 44 जी 0046 में मादक पदार्थ लाने की खबर मिलने पर थाना प्रभारी सत्येन्दसिंह्र चौधरी, सायबर सेल एसआई प्रतिक यादव की टीम ने नाकाबंदी की। ग्राम रूनीजा गजनीखेड़ी माताजी फंटा मुख्य द्वार पर मारूति स्वीफ्ट कार को रोका गया। जिसमें विजय उर्फ टीटू पिता सुरेन्द्रसिंह राठौर 35 साल निवासी गजनीखेड़ी और उसका साथी कुलदीप पिता इकबालसिंह जाट 37 साल निवासी नौरंग थाना कालाबाली मंडी जिला सिरसा हरियाणा होना सामने आये। दोनों के साथ कार तलाशी शुरू की गई। इस दौरान बोनट के नीचे से 1 किलो 6 ग्राम मादक पदार्थ अफीम बरामद हो गई। जिसकी कीमत 10 लाख होना पाई गई। अफीम के साथ 8 लाख कीमत की कार और 35 हजार कीमत के 2 मोबाइल बरामद किये गये है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
जावरा के आदिल से खरीदी थी अफीम
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों से सामने आया है कि अफीम जावरा रतलाम के रहने वाले आदिल शाह से लेकर आये थे। कुलदीप फसल कटाई के लिये हार्वेस्टर किराये से देता है। उसकी राशि वसूल करने कुलदीप आया था, इस दौरान उसने भाटपचलाना थाना क्षेत्र के बदमाश विजय के माध्यम से जावरा के आदिल शाह से अफीम खरीदी थी। जिसे हरियाणा लेकर जाने वाला था। एसपी के अनुसार आदिल का नाम सामने आने पर उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। वहीं 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर अफीम बरामद करने वाली टीम को भी 10 हजार का इनाम दिया जायेगा।
12 दिन में 50 लाख का मादक पदार्थ जप्त
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि धार्मिक नगरी को नशा मुक्त बनाने का अभियान 12 जून से मुख्यालय के आदेश पर शुरू किया गया था। सबसे पहले मादक पदार्थ का नशा करने वालों को पकड़ा गया था। जिसके आधार पर 25 मामलों में अब तक 35 आरोपियों को पकड़ा गया, जो मादक पदार्थ का अवैध काम कर रहे थे। उनके पास से 50 लाख कीमत का डोडा चूरा, गांजा, एमडी ड्रग्स बरामद की जा चुकी है।
नीलगंगा पुलिस ने पकड़ी एमडी ड्रग्स
मंगलवार देर शाम नीलगंगा थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर क्षेत्र से बेगमबाग कालोनी के रहने वाले इरफान खान को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 10 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है। फिलहाल इरफान से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि ड्रग्स कहा से लेकर आया था। मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज बुधवार दोपहर कोर्ट में पेर कर रिमांड पर लिया जायेगा।
