बैग में छुपाकर ग्वालियर का युवक लाया था मादक पदार्थ

उज्जैन। मादक पदार्थ लेकर आये युवक को जानकारी मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की और युवक को हिरासत में लिया और 2 बैग जप्त किये। जिसमें हजारों रूपये कीमत का डोडाचूरा भरा होना सामने आया। युवक ग्वालियर का रहने वाला है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
सायबर सेल एसआई प्रतिक यादव को सूचना मिली थी कि नागदा में एक युवक मादक पदार्थ लेकर आने वाला है। वह प्रधान आरक्षक राजपालसिंह के साथ नागदा पहुंचे और स्थानीय थाना पुलिस के एसआई राजेश कलमी और टीम के साथ घेराबंदी शुरू की गई। पता चला कि मादक पदार्थ तस्कर भद्रकाली माता मंदिर के पास खड़ा है, जिसके पास 2 बैग है। टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच उसे हिरासत में लिया। उसके बैग में 22 किलो 550 ग्राम डोडाचूरा भरा होना सामने आया। जिसकी कीमत हजारों रूपये थी। थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजा पिता राकेश परिहार निवासी न्यू रेलवे कालोनी तानसेन रोड ग्वालियर होना बताया। नागदा थाना एसआई राजेश कलमी ने बताया कि मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि मादक पदार्थ किये देने आया था। संभावना है कि उससे जुड़े मादक पदार्थ के अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों की जानकारी सामने आ सकती है।
कुख्यात तस्कर के पास मिला गांजा
मादक पदार्थ के मामले में रविवार को देवासगेट थाना पुलिस ने चामुंडा माता चौराहा पर नगरवन में बने उत्तरामुखी हनुमान मंदिर के पास कुख्यात गांजा तस्कर संजू उर्फ संजय चना पिता शीतलप्रसाद गुप्ता द्वारा गांजे की पुड़िया बेचे जाने की खबर मिलने पर थाना प्रधान आरक्षक श्रीराम यादव, आरक्षक शैलेषसिंह, अरविंद पाटीदार ने घेराबंदी कर पकड़ा। तस्कर के पास से 1 किलो 130 ग्राम गांजा बरामद हो गया। संजू चना के खिलाफ पूर्व में भी शहर के थानों में कई मादक पदार्थ तस्करी के मामले शामिल है। पूर्व में वह दौलतगंज क्षेत्र में रहता था। लेकिन अब चिमनगंज थाना क्षेत्र में निवास कर रहा है, लेकिन उसके द्वारा मादक पदार्थ का कारोबार अब भी अपने पुराने निवास के आसपास से किया जा रहा है। देवासगेट पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
12 जून से शुरू किया गया अभियान
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जिले में मादक पदार्थ का अवैध कारोबार होना सामने आने और समाज का नशा मुक्त बनाने के लिये 12 जून से अभियान की शुरूआत की गई है। 2 दिन पहले भाटपचलाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एमडी ड्रग्स पकड़ी थी। जीवाजीगंज पुलिस ने 1 किलो 127 ग्राम गांजा आरोपियों से पकड़ा गया था। मादक पदार्थ बेचने वालों का सुराग पिछले दिनों मादक पदार्थ का सेवन करते पकड़े गये 5 युवको से मिला है। जिसके आधार पर अवैध कारोबारियों की धरपकड़ की जा रही है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment