ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर के साकार नगर में रहने वाले राजा रघुवंशी का शव बुधवार शाम जैसे ही उसके घर पर पहुंचा। यहां रिश्तेदारों के साथ आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सोमवार को उसका शव शिलांग की पहाड़ियों के बीच खाई में करीब 150 फीट नीचे मिला था। लेकिन, पत्नी सोनम की अभी भी किसी तरह की जानकारी सामने नहीं लग पाई।
राजा रघुवंशी के पिता अशोक को जब जानकारी लगी कि उनका बेटा इस दुनिया में नहीं रहा तो वह बेसुध हो गए। जमीन पर गिरकर दहाड़ मारकर रोने लगे। मां उमा भी बार-बार अपने बेटे को याद करती नजर आईं। परिवार ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पिता अशोक को दिल का दौरा आया था। उन्होंने महज 21 दिनों में बेटे की शादी की खुशियां भी देखी और उसकी मौत भी नजर आई।
राजा की हत्या का पता लगाने और सोनम को ढूंढने के लिए पुलिस की तलाश जारी है। पुलिस सोहरारिम के पास स्थित मॉकमा गांव के खड़ी और जंगली इलाकों में सोनम रघुवंशी की तलाश कर रही है।
सोहरा सिविल सब-डिवीजन के एसडीपीओ बाह पिनहुन सिएम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसआरटी, एफईएस, विशेष जांच दल (एसआईटी) के साथ सर्चिंग की। पुलिस ने बुधवार की सुबह एक जैकेट बरामद की है।
हालांकि, अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि जैकेट सोनम की है या नहीं। राजा के परिवार ने भी कहा है कि जो जैकेट मिली है वो सोनम की नहीं है। राजा रघुवंशी का शव 2 जून, 2025 की दोपहर को वेइसाडोंग फॉल्स के पास रियात अरलियांग से बरामद किया गया था। राज रघुवंशी की हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। शिलांग से वापस आई भाई विपिन का भी कहना था कि वहां सब कुछ ठीक नहीं है। काफी कुछ संवेदनशील मामलों को दबाया जाता है। राजा के लापता होने के बाद से होटल मैनेजर, चाय-नाश्ते की दुकान वाला और गाइड संदेह के घेरे में है। लेकिन, पुलिस ने उनसे ठीक से पूछताछ ही नहीं की।
गाइड को जब पुलिस सामने लेकर आई तो वह एक रास्ते पर जाकर राजा और सोनम को छोड़ने की बात कहने लगा। जबकि आगे का रास्ता दोनों को भी नहीं पता था।
20 मई को हनीमून पर हुए थे रवाना
राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे। राजा इंदौर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं। दंपती इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 23 मई को मेघालय के शिलांग रवाना हुए। शुरूआत में परिवार की दोनों से बात होती रही, फिर संपर्क टूट गया।
राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी को पहले लगा कि नेटवर्क का इश्यू होगा, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए तो चिंता होने लगी। कई प्रयासों के बाद जब कोई संपर्क नहीं हो सका तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे। इसके बाद वे सर्चिंग टीम के साथ जुड़े।
