बिहार को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

नई दिल्ली/पटना। बिहार के यात्रियों को जल्द ही सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस की एक और सौगात मिलने जा रही है। केंद्र सरकार ने बिहार के लिए एक नई वंदे भारत ट्रेन को मंजूरी दी है, जो 20 जून को पटना से गोरखपुर के बीच पटरी पर दौड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीवान में आयोजित एक जनसभा के दौरान इस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बुधवार को इस नई ट्रेन का आठ कोच वाला रैक पटना पहुंच चुका है, जिसे फिलहाल राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग डिपो में मेंटनेंस के लिए रखा गया है। उद्घाटन से पहले रेलवे प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है और ट्रेन के स्वागत की व्यापक योजना बनाई जा रही है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment