पटना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव की मौजूदगी में नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, नीतीश जी का रिमोट भाजपा के हाथ में ही है। बिहार को तीन-चार लोग कंट्रोल करते हैं, जिन्हें न बिहार के सामाजिक न्याय से मतलब है, न युवाओं के भविष्य से। उन्होंने कहा कि वोट चोरी के खिलाफ महागठबंधन की यात्रा बिहार के हर जिले तक जाएगी और जनता का जोश बताता है कि अब बिहार प्रदेश में बदलाव तय है। वोटर अधिकार यात्रा के समापन के दो महीने बाद बिहार प्रदेश में विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के पक्ष में प्रचार के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उतरी बिहार के प्रमुख औद्योगिक नगरी मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में आयोजित महागठबंधन की चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रिमोट भाजपा के पास : राहुल
