बिजली ग्रिड के पास नाले में मिला पुरूष का शव – लापता अधेड़ के परिजन पहुंचे अस्पताल

उज्जैन। मकोडिया आम से मंगलनाथ मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर सोमवार दोपहर एक युवक टायलेट करने रूका तो उसे दुर्गध आई। आसपास देखने पर नाले में लाश नजर आई। खबर मिलते ही चिमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। शव बाहर निकालने पर कंकालरूपी पुरूष होना सामने आया।
चिमनगंज थाना एसआई सुरेन्द्र मंडलोई ने बताया कि मकोडिया आम से मंगलनाथ मंदिर मार्ग के बीच एमपीईबी ग्रिल कार्यालय के सामने नाले में लाश पड़ी होने और दुर्गंध फैलने की खबर मिली थी। मौके पर पहुंच लाश को बाहर निकाला गया। शव 20 से 22 दिन पुराना हो चुका था, उसके सिर की हड्डी दिखाई दे रही थी, चेहरा पूरी तरह से गल चुका था। शरीर भी गला हुआ था। मृतक ने चैक्स की शर्ट और काले रंग का लोअर पहना था। शव को चरक अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष भेजा गया। वहीं शिनाख्त के प्रयास शुरू किये गये। 2 माह से आगररोड राजीव नगर का रहने वाला राजेश केथवास 48 साल लापता था। आशंका में परिवार को पहचान के लिये बुलाया गया। भाई दिनेश केथवास अपनी पत्नी के साथ शाम को पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचा, लेकिन चेहरा नहीं होने पर पहचाने से इंकार कर दिया। दिनेश की पत्नी ने कपड़े भी लापता राजेश के नहीं होना बताये। जिसके चलते मृतक की पहचान नहीं हो पाई। मंगलवार को पुलिस पोस्टमार्टम कराकर शव को दफनाने की प्रक्रिया पूरी करेगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment