ब्रह्मास्त्र उज्जैन
इंदौर-उज्जैन हाइवे पर बाणेश्वरी ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस ने सांवेर के रिंगनोदिया में बाइक सवार परिवार को रौंद दिया जिससे परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा अरबिन्दो के आईसीयू में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया। मरने वालों में एक महिला, 2 पुरूष है। बस में बैठे यात्रियों का कहना ड्राइवर मोबाइल पर बात कर रहा था बस इतनी तेज चला रहा था कि रास्ते मे बस की स्पीड को लेकर विवाद भी हुआ था।
