उज्जैन। मायके आई युवती को बुधवार-गुरूवार रात पति लेने पहुंचा था, उसी दौरान युवती के मामा का पुत्र वहां पहुंचा और जीजा पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर घायल जीजा का ससुराल वाले अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने हमला करने वाले साले पर प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज किया है।
छोटी मायापुरी में रहने वाली शिवानी ने कुछ माह पहले धर्मेन्द्र गेहलोत से प्रेम विवाह कर लिया था और पंवासा क्षेत्र में रहने लगी थी। परिवार भी शिवानी के प्रेम विवाह से सहमत हो गया था। बुधवार को शिवानी मायके आ गई थी। जिसे लेने के लिये रात में पति धर्मेन्द्र छोटी मायापुरी आने ससुराल पहुंचा था, उसी दौरान समीप रहने वाला शिवानी के मामा का पुत्र रोहित गोस्वामी (भारती) भी आ गया और जीजा से विवाद करने लगा, उसने जीजा की बाइक तोड़ दी और चाकू निकाल लिया। जीजा धर्मेन्द्र ने खुद का बचाने के लिये दौड़ लगाई और घर की छत पर चढ़ गया, लेकिन रिश्ते में लगने वाला साला पीछे दौड़ा और चाकू घोंप दिये। पेट और जांच पर गहरे घाव लगने पर धर्मेन्द्र लहूलुहान हो गया। रोहित हमला करने के बाद भाग निकला। धर्मेन्द्र को पत्नी शिवानी और परिवार के लोग चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होना बताई। परिजन उपचार के लिये निजी अस्पताल ले गये। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घायल के बयान दर्ज करने पहुंची और हमला करने वाले साले रोहित के खिलाफ प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। गुरूवार रात तक हमलावर रोहित हिरासत में नहीं आ पाया था। उसकी तलाश में एक टीम अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देर रही है।
बहन से करता था एकतरफा प्रेम
बताया जा रहा है कि शिवानी के प्रेम विवाह से मामा का पुत्र रोहित नाराज था। वह अपनी ही बुआ की बेटी शिवानी से एकतरफा प्रेम करता था। उसने शिवानी से यह बात कही थी, लेकिन उसने रिश्ते में बहन बताकर मना कर दिया था। उसके बाद से रोहित गुस्से में था, उसने शिवानी के पति को देखा तो जान से मारने की नियत से हमला कर दिया था। चिमनगंज थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया ने बताया कि हमले की वजह कुछ इसी तरह की सामने आ रही है। हमलावर के गिरफ्त में आने पर पूछताछ की जायेगी और घायल की पत्नी के बयान दर्ज किये जायेगें।
