बस ने बाइक को मारी टक्कर, दंपती-बेटे की मौत – दूसरा बेटा ICU में भर्ती

बस ने बाइक को मारी टक्कर, दंपती-बेटे की मौत – दूसरा बेटा ICU में भर्ती

इंदौर-उज्जैन रोड पर बुधवार देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। निजी ट्रेवल्स की बस (MP09 FA 6390) ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी।

🚨 हादसे का विवरण

  • मृतक: महेंद्र सोलंकी, पत्नी जयश्री और बड़ा बेटा जिगर

  • गंभीर घायल: छोटा बेटा तेजस (ICU में भर्ती, अरविंदो अस्पताल)

  • परिवार तीन इमली की ओर जा रहा था।

  • हादसा रिंगदोनिया गांव के पास हुआ।

❌ लापरवाही का कारण

पुलिस जांच में सामने आया कि बस ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। यात्रियों ने कई बार स्पीड कम करने को कहा, लेकिन उसने अनसुना किया।

⚠️ घटनास्थल पर तनाव

  • हादसे के बाद भीड़ गुस्से में आ गई।

  • लोगों ने बस के कांच फोड़ दिए और आग लगाने की कोशिश की।

  • पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालकर स्थिति को काबू में लिया।

➡️ यह हादसा एक बार फिर मोबाइल और लापरवाह ड्राइविंग की घातक सच्चाई सामने लाता है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment