बच्चा जेल के पीछे युवक पर कातिलाना हमला -शरीर पर चाकू के 7 गहरे घाव, हमलवारों का पता लगा रही पुलिस

उज्जैन। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चा जेल के पीछे एक्सिस गाड़ी से गुजर रहे युवक पर कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू से कातिलाना हमला कर दिया। गंभीर घायल हुए युवक को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर आॅपरेशन थियेटर में उपचार की शुरूआत की गई। कातिलाना हमले की खबर के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई थी।
नागझिरी थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि देर शाम मालनवास बच्चा जेल के पीछे डी-मार्ट की ओर जाने वाले सीमेंटेट मार्ग से गुजर रहे एक्सिस गाड़ी पर सवार युवक पर चाकू से हमला होने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। युवक लहूलुहान हालत में पड़ा था, जिसे कुछ लोगों द्वारा निजी अस्पताल पहुंचा दिया गया था। जानकरी लेने पर पता चला कि घायल का नाम पप्पू पिता छगनलाल गौसर 35 साल निवासी आगर है। घटनास्थल पर जांच के दौरान काफी खून फैला होना और एक्सिस गाड़ी मिली। रास्ता काफी सूनसान होने के चलते युवक पर हुए हमले की पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई। आसपास सीसीटीवी कैमरों को देखा गया, लेकिन मार्ग पर कैमरे नहीं पाये गये। घायल के हालात पता करने के लिये एएसआई द्वारिका प्रसाद को अस्पताल भेजा गया, लेकिन चाकू के गहरे घाव लगे होने पर डॉक्टरों द्वारा आॅपरेशन थियेटर में शल्यक्रिया कर जान बचाने के प्रयास किये जा रहे थे।
घायल अस्पतालों में लेता है सफाई ठेका
एएसआई द्वारिका प्रसाद ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि घायल निजी अस्पतालों में सफाई ठेकेदारी का काम करता है। उसकी हालत गंभीर होने पर बयान दर्ज नहीं हो सके है। वही इस बात की जानकारी भी सामने नहीं आ पाई है कि हमले में कितने लोग शामिल है। घायल के होश में आने पर ही घटना का पता चल पायेगा। फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कातिलाना हमले का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। वहीं थाना प्रभारी का कहना था कि घटनाक्रम के बाद घायल का भाई नाना गौसर अस्पताल पहुंच गया था, जो उज्जैन में निवास करता है। जानकारी यह भी सामने आई है कि घायल जिस एक्सिस गाड़ी पर सवार था, वह किसी से मांगकर लाया था।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment