बंगाल में मोदी बोले-यहां कमीशनखोरी वाली सरकार, कई प्रोजेक्ट अटके

कोलकाता/गुवाहटी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोलकाता एयरपोर्ट से नादिया जिले के राणाघाट में आयोजित कार्यक्रम को फोन से वर्चुअली संबोधित किया। मोदी ने कहा- ऐसा नहीं है कि बंगाल के विकास के लिए पैसों की कमी है, लेकिन यहां की सरकार सिर्फ कट और कमीशन में लगी रहती है।ताहिरपुर नेताजी पार्क में PM की रैली में पहुंचे लोग तिरंगा लहराते हुए मोदी-मोदी के नारे लगाते नजर आए।

PM ने कहा- आज भी बंगाल में हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट अटके हुए हैं। मैं बंगाल की जनता के सामने अपनी पीड़ा रखना चाहता हूं। TMC को मोदी का विरोध करना है तो करे, 100 बार करे, हजार बार करे। लेकिन मैं ये नहीं समझ पा रहा हूं कि बंगाल के विकास को क्यों रोका जा रहा है।PM ने अपने संबोधन से पहले ₹3,200 करोड़ के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी किया। PM सुबह करीब 10.40 बजे दिल्ली से कोलकाता पहुंचे थे। वहां से हेलिकॉप्टर से ताहिरपुर रवाना हुए। हालांकि, घने कोहरे के कारण हेलिकॉप्टर कुछ देर तक हेलीपैड के ऊपर मंडराने के बाद वापस कोलकाता लौट गया।बंगाल में वोटर्स लिस्ट का स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (SIR) ड्राफ्ट जारी होने के बाद मोदी का यह पहला और पिछले पांच महीनों में तीसरा दौरा है। प्रधानमंत्री बंगाल के बाद आज शाम दो दिनों के लिए असम दौरे पर जाएंगे। असम में ​​​​​​15,600 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment