प्रकाशनगर में युवक पर चाकू से कातिलाना हमला -मामला प्रेम प्रसंग का, 3 घंटे बाद हिरासत में आये आरोपी

उज्जैन। प्रकाश नगर में शनिवार शाम को चाकूबाजी की बड़ी घटना होना सामने आया। युवक पर 2 बदमाशों ने घर में घुसकर हमला किया और पड़ोसी की छत पर लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग निकले। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होना सामने आया है। पुलिस ने हमले में शामिल युवती के भाई और उसके साथी को 3 घंटे की तलाश के बाद हिरासत में ले लिया।
नीलगंगा थाना सीमा के तीनबत्ती चौराहा स्थित प्रकाशनगर में शाम 4 बजे लगभग आशीष पिता सुभाष बैरवा 25 साल पर उसके घर में दरवाजा तोड़कर घुसे अभिषेक उर्फ भय्यु भदाले और विकास मरमट ने चाकू से हमला किया। आशीष ने छत के रास्ते भागकर जान बचाने का प्रयास किया और समीप मनोज काका की छत पर कूदा। लेकिन हमला करने वालों पर खून सवार था, वह पीछे दौड़े और ताबातोड़ वार किये। दोनों हमला करने के बाद भाग निकले। आशीष को चाकू के 8 से 9 गहरे घाव लगे थे। उसे तत्काल चरक अस्पताल लाया गया। जहां आॅपरेशन थियेटर में सर्जरी की गई, खून अधिक बहने से घायल की हालत गंभीर हो रही थी। डॉक्टरों ने उसे इंदौर रैफर कर दिया। चाकूबाजी की खबर मिलने पर नीलगंगा थाना एसआई वेदप्रकाश साहू, मनोहर बडोदिया, प्रधान आरक्षक सुनील रावत टीम के साथ पहुंच गये थे। जांच के लिये एफएसएल टीम और पुलिस फोटोग्राफर टीम पहुंची थी।
युवक से मिले घर आई थी प्रेमिका
बताया जा रहा है कि घायल आशीष ने पुलिस को बयान दिया कि वह शाम को घर पर था। क्षेत्र में रहने वाली युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह घर पर मिलने आई थी, उसी दौरान उसका भाई अभिषेक उर्फ भय्यू भदाले और विकास मरमट उसके घर आ गये। दरवाजा बंद होने पर खटखटाया, उसने प्रेमिका को पीछे के दरवाजे बाहर निकाला, तभी दोनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गये। वह जान बचाकर छत पर भागा और मनोज काका की छत पर कूद, लेकिन दोनों ने उस पर हमला कर दिया।
इनका कहना
प्रकाशनगर में हुई चाकूबाजी की घटना में घायल के बयान दर्ज किये गये है। उसे इंदौर रैफर किया गया है। हमला करने वालों के नाम सामने आने पर उनकी तलाश शुरू की गई थी। 3 घंटे बाद दोनों को हिरासत में लिया गया है पूछताछ की जा रही है।
तरूण कुरील, टीआई नीलगंगा

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment