पूर्व पार्षद के भतीजे को जिस जगह वाहन ने अपनी चपेट में लिया था वहां के मार्ग पर भी कई खामियां.. स्पीड ब्रेकर भी टूटे व उखड़े मिले  शहर के प्रमुख मार्गो की सड़कों पर लगे कई जगह के स्पीड ब्रेकर टूट गए या फिर उखड़ गए हादसे वाले मार्ग पर स्पीड ब्रेकर भी कम वाहनों की रफ्तार भी तेज, पहले भी कई बार हो चुकी है यहां दुर्घटनाएं, दैनिक अवंतिका के संवाददाता ने घटना वाले स्थान पर पहुंचकर की पड़ताल 

उज्जैन। शहर के प्रमुख मार्गो की सड़कों पर लगे कई जगह के स्पीड ब्रेकर टूट गए हैं या फिर उखड़ गए हैं। इस कारण वाहनों की स्पीड पर ब्रेक नहीं लग रहा है। कुछ दिनों पहले नानाखेड़ा बस स्टेशन के पास आरटीओ रोड पर जिस जगह दुर्घटना में पूर्व पार्षद अमित श्रीवास्तव के भतीजे की मौत हुई थी उस जगह की सड़क पर भी लगे स्पीड ब्रेकर उखड़े व टूटे हुए मिले। जब दैनिक अवंतिका समाचार पत्र के संवाददाता ने हादसे वाले स्थान पर पहुंचकर जानकारी जुटाई तो इस मार्ग पर कई खामियां देखने को मिली सबसे खास बात यह है कि इस मार्ग पर निकलने वाले वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहे हैं इसकी मुख्य वजह यह है कि इस आरटीओ रोड पर सिर्फ दो जगह स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं एक स्पीड ब्रेकर यातायात थाने के समीप है और दूसरा नानाखेड़ा बस स्टेशन के पास यात्री प्रतीक्षालय के समीप बनाया गया है। लेकिन इस रोड पर दोनों जगह लगे स्पीड ब्रेकर इतने नाजुक है यहां पर कुछ जगह के स्पीड ब्रेकर उखड़ गए हैं तो कुछ जगह के वाहनों का वजन पड़ने से टूटकर सड़क की सतह से चिपक गए हैं। इस कारण इनका कोई औचित्य नहीं बचा है। इस कारण जब भी इन स्पीड ब्रेकर से वाहन गुजरते हैं तो वाहन चालकों को एहसास ही नहीं होता है कि यहां स्पीड ब्रेकर है। इस वजह से कई बार वाहन चालक इन स्पीड ब्रेकरों को देखने के बाद भी अपने वाहन की रफ्तार को कम नहीं करता है।
 इन स्पीड ब्रेकरों को देखने के बाद चालक वाहनों की रफ्तार को भी कम नहीं कर रहे
 इन स्पीड ब्रेकरों को शहर के मुख्य मार्गों पर लगाए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं। लेकिन यह अभी से उखड़ना व टूटना शुरू हो गए हैं। तथा कई जगह के स्पीड ब्रेकर टूटने के बाद सड़क की सतह से चिपक गए हैं। जिससे इनके ऊपर से गुजरने वाले वाहन आसानी से निकल जाते हैं तथा चालक को स्पीड ब्रेकर होने का एहसास ही नहीं होता है और अब तो वाहन चालकों की आदत सी हो गई है कि वह इन स्पीड ब्रेकरों को देखने के बाद अपने वाहनों की रफ्तार भी काम नहीं करत
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment