पुस्तकालय, अनुसंधान एवं संदर्भ समिति के सदस्यों ने महाकालेश्वर भस्मार्ती में लिया भाग, श्री महाकाल मंदिर समिति ने किया सम्मान

पुस्तकालय, अनुसंधान एवं संदर्भ समिति के सदस्यों ने महाकालेश्वर भस्मार्ती में लिया भाग, श्री महाकाल मंदिर समिति ने किया सम्मान

उज्जैन, 24 जून 2025 | विशेष प्रतिनिधि

उज्जैन जिले के अध्ययन दौरे पर आई पुस्तकालय, अनुसंधान एवं संदर्भ समिति के सदस्यों ने आज प्रातः श्री महाकालेश्वर भगवान की दिव्य भस्मार्ती में सहभागिता की। यह अनुभव न केवल आध्यात्मिक रूप से अत्यंत गौरवपूर्ण रहा, बल्कि उज्जैन की सांस्कृतिक और धार्मिक गरिमा से भी समिति के सदस्य अभिभूत दिखे।

📚 समिति के प्रमुख सदस्य उपस्थित

अध्ययन दल का नेतृत्व कर रहे सभापति श्री ओमप्रकाश सक्सेना एवं सदस्य श्री विष्णुप्रताप सिंह, अनुसंधान अधिकारी – पुस्तकालय विभाग सहित अन्य गणमान्य सदस्यों ने भस्मार्ती के दौरान श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन कर राष्ट्रहित में ज्ञान के क्षेत्र में समर्पण का संकल्प दोहराया।


🙏 श्री महाकाल मंदिर समिति द्वारा सम्मान समारोह

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उपप्रशासक श्री एस. एन. सोनी द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं शाल भेंट कर सौजन्य सम्मान किया गया। श्री सोनी ने समिति के सदस्यों को उज्जैन की प्राचीन ग्रंथ-संस्कृति, शोध एवं आध्यात्मिक चेतना से भी अवगत कराया।


🕉️ भक्ति और अनुसंधान का समागम

यह दौरा न केवल शैक्षिक व सांस्कृतिक संवाद का माध्यम बना, बल्कि एक अध्यात्मिक अनुभूति भी प्रदान करता है — जहाँ भक्ति, शोध और परंपरा एक साथ दृष्टिगोचर होती हैं। समिति ने उज्जैन के पुस्तकालयों, शोध केंद्रों और सांस्कृतिक संस्थानों के अवलोकन के साथ-साथ महाकाल क्षेत्र की धार्मिक महत्ता का भी गहराई से अनुभव किया।


📌 यह यात्रा महज औपचारिकता नहीं, एक सांस्कृतिक पुनर्स्मरण थी — जहां ज्ञान, आस्था और परंपरा एकाकार हुए।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment