पीएम मोदी ने काशी से 4 वंदेभारत को हरी झंडी दिखाई

वाराणसी। पीएम मोदी ने वाराणसी से चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा, अब तो विदेशी यात्री भी वंदे भारत को देखकर अचंभित होते हैं। वंदे भारत भारतीयों की, भारतीयों द्वारा और भारतीयों के लिए बनाई गई ट्रेन है। पहले क्या हम ये कर सकते थे? ये सब तो विदेश में होता था। अब हम कर रहे हैं, हमारे यहां बन रही हैं न। पीएम मोदी ने नम: पार्वती पतये से भाषण की शुरूआत की। करीब 18 मिनट तक संबोधन दिया। पीएम ने जिन ट्रेनों को शुरू किया, वे वाराणसी से खजुराहो, फिरोजपुर-दिल्ली, एनार्कुलम-बेंगलुरु और लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलेंगी। वाराणसी को यह 8वीं वंदे भारत ट्रेन मिली है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment