पीएम मोदी के धार आगमन को लेकर हाई लेवल सुरक्षा मीटिंग

पीएम मोदी के धार आगमन को लेकर हाई लेवल सुरक्षा मीटिंग

उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित धार दौरे को लेकर सुरक्षा तैयारियां तेज हो गई हैं। सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में एडीजी उमेश जोगा ने हाई लेवल बैठक बुलाई, जिसमें डीआईजी नवनीत भसीन और उज्जैन सहित मालवा-नीमाड़ के जिलों के एसपी मौजूद रहे। बैठक में पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा संबंधी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए।


बैठक में दिए गए निर्देश

  • पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्थित रहे और जाम न लगे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

  • सभी पुलिसकर्मी रेडियम जैकेट और लाइट बार का उपयोग करें।

  • होटल, लॉज, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग की जाए।

  • पड़ोसी जिलों और सीमाओं के साथ सुरक्षा समन्वय सुनिश्चित किया जाए।


त्योहारों को लेकर भी अलर्ट

एडीजी ने आगामी नवरात्रि और त्योहारों पर भी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

  • उज्जैन – हरसिद्धि व चामुंडा माता मंदिर

  • देवास – चामुंडा टेकरी

  • आगर – बगलामुखी माता मंदिर
    इन प्रमुख धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।
    साथ ही गरबा स्थलों पर भी विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।


👉 पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा तैयारियों को फुलप्रूफ करने का दावा किया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment