पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन महाकाल मंदिर पहुंची

पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन महाकाल मंदिर पहुंची

नंदी हाल से पूजन कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया
📍 उज्जैन | 1 घंटा पहले

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन सोमवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

उन्होंने पहले मंदिर के नंदी हाल में पूजन किया और भगवान महाकाल का ध्यान लगाया। इसके बाद गर्भगृह की देहरी से पूजन कर आशीर्वाद लिया

मंदिर पहुंचने के लिए जशोदा बेन ने नीलकंठ द्वार से प्रवेश किया और ई-कार्ट के माध्यम से मंदिर परिसर पहुंचीं। नंदी हाल में पहुंचने पर पुजारियों ने उन्हें पूजा सामग्री दी। पूजा के बाद मंदिर समिति की ओर से महाकाल पर चढ़े वस्त्र और पुष्प माला उन्हें भेंट की गई।

जशोदा बेन की भगवान महाकाल में गहरी आस्था है। वे पहले भी कई बार उज्जैन आकर बाबा महाकाल के दर्शन कर चुकी हैं। हर बार वे आम श्रद्धालु की तरह दर्शन करती हैं

मंदिर परिसर में उनके आने की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत व्यवस्था संभाली। दर्शन के बाद मंदिर समिति ने जशोदा बेन का सम्मान किया

📸 तस्वीरें:

  • नंदी हाल में पूजा करते हुए जशोदा बेन

  • महाकाल मंदिर की ओर पैदल जातीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment