ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क लॉन्च करेंगे। ये नेटवर्क देशभर में 98 हजार साइटों पर रोलआउट होगा। यह नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर तैयार हुआ है।
सर्विस के लॉन्च होते ही भारत के सभी टेलिकॉम आॅपरेटर 4जी से लैस हो जाएंगे। जियो, एयरटेल, वीआई जैसी कंपनियां पहले से ही 4जी और 5जी नेटवर्क पर हैं।
इसके साथ ही भारत उन देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा, जो अपनी टेलिकॉम टेक्नोलॉजी खुद बनाते हैं। डेनमार्क, स्वीडन, साउथ कोरिया और चीन के बाद भारत पांचवां देश है।’
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे लेकर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- शनिवार को प्रधानमंत्री दो ऐतिहासिक इनिशिएटिवप अनवील करेंगे… बीएसएनएल ने खुद की 4जी टेक्नोलॉजी डेवलप की है, जो विदेशी नहीं बल्कि देसी है। इसे 98,000 जगहों पर लगाया जाएगा।
