पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा शुरू- इंदौर से 20 मिनट में उज्जैन पहुंच सकेंगे

ब्रह्मास्त्र इंदौर

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और इंदौर से दोनों ज्योतिर्लिंग (महाकाल और ओंकारेश्वर) के बीच एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए गुरुवार से पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा की शुरूआत हुई।

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने दोपहर 12 बजे हरी झंडी दिखाकर पहली उड़ान रवाना की। ठीक 12.18 पर हेलिकॉप्टर उज्जैन पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पर पहुंच गया। यहीं से श्रद्धालु गाड़ियों में सवार हुए और अगले 10 मिनट में महाकाल मंदिर परिसर पहुंच गए। श्रद्धालु चाहें तो इसी हेलिकॉप्टर से महज 45 मिनट में उज्जैन से सीधे ओंकारेश्वर पहुंच सकेंगे। पहली उड़ान में विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह चावड़ा मौजूद थे। मंत्री सिलावट ने कहा कि यह पर्यटन सेवा धार्मिक पर्यटन का नया अध्याय है। इससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इंदौर-उज्जैन कॉरिडोर पर आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी।
आध्यात्मिक सेक्टर ओम सर्किट में इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर मार्ग को इस हेली सेवा से जोड़ा है। एक उड़ान में छह यात्री एक साथ जा सकते हैं। एक यात्री पायलट के साथ तो पांच पीछे बैठेंगे। भोपाल से पचमढ़ी तक की यात्रा एक घंटे में पूरी होगी। जो 3 सेक्टर या रूट तय किए हैं, उनसे वेलनेस, वाइल्ड लाइफ और धार्मिक स्थलों को जोड़ा है।

अभी 4 बड़े शहर- भोपाल, इंदौर, उज्जैन-जबलपुर, 2 ज्योतिर्लिंग- महाकाल उज्जैन और ओंकारेश्वर खंडवा, 3 नेशनल पार्क- कान्हा, बांधवगढ़ और सतपुड़ा और 3 धार्मिक शहर- अमरकंटक, चित्रकूट-मैहर को जोड़ा है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment