पिस्टल लेकर गर्ल्स हॉस्टल के पास खड़ा था बदमाश – पुलिस देख भागने लगा, घेराबंदी के बाद पकड़ाया

उज्जैन। पिस्टल लेकर गर्ल्स हॉस्टल के पास खड़े बदमाश की खबर मिलते ही पुलिस घेराबंदी की। बदमाश ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पकड़ा गया। उसके पास से पिस्टल बरामद की गई है। बदमाश अपराधिक प्रवति का है। जिसके खिलाफ पूर्व में भी अपराध दर्ज होना सामने आए हैं।
माधवनगर थाना एएसआई लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि शनिवार रविवार रात 11.50 बजे के लगभग खबर मिली कि दशहरा मैदान के पीछे गर्ल्स हॉस्टल के पास बदमाश सफेद शर्ट एवं नीली जींस पहने पिस्टल लेकर घूम रहा है वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। तत्काल आरक्षक अविनाश और देवराज के साथ गर्ल्स हॉस्टल के पास दबिश दी गई। बदमाश ने भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके पास से पिस्टल बरामद की गई, जिसका ट्रिगर और फायर पिन चालू अवस्था में थे। बदमाश को थाने लाया गया जहां पूछताछ में नाम यश उर्फ दक्ष पिता चन्द्रशेखर मरमट 21 वर्ष निवासी जाल कम्पाउण्ड, मक्सी रोड होना सामने आया। एएसआई गौतम के अनुसार बदमाशी का पूर्व में आपराधिक प्रकरण दर्ज होना सामने आए हैं। पिस्टल मिलने पर आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। बदमाश से इस बात का पता लगाया जा रहा है कि वह पिस्टल कहां से लेकर आया है और गर्ल्स हॉस्टल के पास किस मकसद के साथ खड़ा था। संभावना है कि अवैध हथियार के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment