सुसनेर। पाटीदार समाज के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकांत पटेल का पाटीदार समाज व अन्य समाज जनों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु पाटीदार के निवास पर हार माला से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकांत पाटीदार ने सभी समाज जनों से खेती के साथ व्यापार धंधे में भी आने के साथ ही अन्य समाज जनों से भी मिल जुल कर रहनें का आग्रह किया। इस अवसर पर जिला पाटीदार समाज के अध्यक्ष कैलाश पटेल, कांग्रेस विधानसभा संगठन मंत्री आशिक हुसैन बोहरा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सरदारसिंह सारखा, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र वेदिया, अमन पाटीदार, शेलेद् पाटीदार, रघु पाटीदार मेडीकल, बिट्ठल पाटीदार श्याम नगर, जगन्नाथ पाटीदार सहित पाटीदार, जीवन पाटीदार युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष मंदसौर, नंदकिशोर पाटीदार, राधेश्याम बालोत नलखेड़ा, ललित पाटीदार सुसनेर, राकेश पाटीदार, कन्हैया लाल कुलमी व समाज एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पाटीदार समाज के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया
