पहलगाम हमले में शामिल 3 आतंकियों के पोस्टर जारी

खबर देने वाले को 20 लाख का इनाम, कल रात सेना ने सांबा-बाड़मेर में ड्रोन मार गिराए

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

सुरक्षा बलों ने पहलगाम हमले में शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर जारी किए हैं। इन पर 20 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई है।

वहीं, सोमवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन दिखे। पंजाब के होशियारपुर में धमाके भी सुनाई दिए। सांबा और पठानकोट की तरफ आए ड्रोन एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराए। हालांकि, भारतीय सेना ने कहा कि दुश्मन के किसी ड्रोन की सूचना नहीं है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। आज सुबह भी इन इलाकों के हालात सामान्य हैं। सोमवार शाम 5 बजे भारत-पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल आॅफ मिलिट्री आॅपरेशन्स के बीच बात हुई। इसमें तय किया गया कि दोनों तरफ से एक भी गोली नहीं चलाई जाएगी।
ल्ल जैसलमेर में स्कूल-कॉलेज आज भी बंद- राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में सभी स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं। हालांकि, जैसलमेर में आज भी स्कूल-कॉलेज बंद हैं।

ल्ल भारत आज डीए को आॅपरेशन सिंदूर की जानकारी देगा- भारत आज दोपहर 3.30 बजे फॉरेन डिफेंस अटैच को आॅपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देगा। डीए मिलिट्री डिप्लोमैट के रूप में जाने जाते हैं। ये दूतावास में सैन्य मामलों के लिए जिम्मेदार होते हैं।
ल्ल सांबा में ड्रोन दिखे, भारत के एयर डिफेंस ने मार गिराए- जम्मू-कश्मीर के सांबा में फिर से पाकिस्तानी ड्रोन दिखे। भारत के एयर डिफेंस ने मार गिराए। सांबा में ब्लैकआउट है।

ल्ल भारत पर 15 लाख साइबर अटैक, सिर्फ 150 कामयाब- महाराष्ट्र साइबर सेल ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी हैकरों ने भारत में 15 लाख साइबर अटैक किए। इनमें से सिर्फ 150 ही कामयाब रहे। सेल ने ये हमले करने वाले सात एडवांस्ड परसिसटेंट थ्रेट ग्रुप्स की पहचान की है। सेल ने बताया कि सीजफायर के बाद भी भारतीय वेबसाइटों को पाकिस्तान, बांग्लादेश और सेंट्रल-ईस्ट देशों से साइबर अटैक का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, सेल ने मुंबई एयरपोर्ट से डेटा चुराने, एविएशन, म्यूनिसिपैलिटी सिस्टम और चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक करने के दावे खारिज कर दिए।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment