उज्जैन। सरकारी आवासों में चोरी करने वाला बदमाश पुलिस की हिरासत में आ गया है। बदमाश से 8 वारदातों का खुलासा हुआ है। शनिवार को कोर्ट में पेश कर 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया। बदमाश पूर्व में भी दर्जनों चोरियों का आरोपी रह चुका है।
माधवनगर थाना क्षेत्र में बने शासकीय अधिकारियों के आवासों में पिछले कुछ महिनों से चोरी की वारदात होना सामने आ रही थी। पुलिस फुटेज देख रही थी लेकिन बदमाश गिरफ्त में नहीं आ पा रहा था। इसी बीच रात्रि गश्त के दौरान पीजीबीटी कॉलेज ग्राउंड में एक संदिग्ध दिखाई दिया। जिसे हिरासत में लिया तो पूर्व में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी मनोहर पिता मांगीलाल सेन होना सामने आया। थाने लाकर पुलिस ने सख्त पूछताछ शुरू की तो थाना क्षेत्र के शासकीय अधिकारियों के आवासों में हुई चोरी का सुराग मिल गया। बदमाश ने 8 वारदात करना स्वीकार कर लिया। थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है। उससे कुछ ओर चोरी का सुराग मिल सकता है। बताया जा रहा है कि बदमाश के निशाने पर सिर्फ शासकीय आवास रहते थे, वह पहले सूने आवास पर नजर रखता था और मौका पाकर वारदात करता था। चोरी के बाद वह शहर से बाहर चला जाता था। पूर्व में भी नानाखेड़ा और माधवनगर थाना क्षेत्र में हुई चोरी का आरोपी रह चुका है। उसके खिलाफ डेढ़ दर्जन के लगभग मामले दर्ज है।
मंडीदीप में ले रखा है किराये का मकान
आदतन चोरी करने वाला बदमाश मूलरूप से पोलायकलां का रहने वाला है। उसकी आदतों के चलते परिवार उससे अलग नानाखेड़ा क्षेत्र के कृष्णा परिसर में रहता है। उसका पुत्र हेयर सैलून की दुकान चलता है, लेकिन परिवार से आरोपी का कोई लेना देना नहीं है। उसने रायसेन मंडीदीप में किराये का मकान ले रखा है, चोरी के बाद मंडीदीप चला जाता था। मौज-मस्ती के लिये चोरी को अंजाम देता था।
बदमाश से मिले 6 लाख के आभूषण
बदमाश मनोहर सेन के हिरासत में आने के बाद पुलिस उसकी निशानदेही पर 6 लाख के आभूषण और 25 हजार के लगभग नगद रूपये बरामद कर चुकी है। आवासों का ताला तोड़ने के लिये लोहे की टॉमी, चोरी का माल भरने का बेग और अन्य सामग्री मिली है। बदमाश वारदातों को अकेला अंजाम देता था। पूर्व में भी पकड़ाने पर उसका कोई साथी होना सामने नहीं आया था।
