उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के इंदौररोड स्थित पंथ पिपलाई में सोमवार रात आमने सामने रहने वाले तेजकरण पिता रमेश चौहान और गोकुल पिता भूरालाल मंडोर के बीच विवाद हो गया। कहासुनी इतनी बढ़ी कि दोनों का परिवार भी विवाद में कूद पड़ा। मारपीट में तेजकरण की ओर से भाई राहुल चौहान और गोकुल की ओर से देवकरण, भूरालाल, निकिता और सीमा मंडोर घायल हो गये। मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रास प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पंथ पिपलाई में 2 परिवारों के बीच हुआ विवाद
