उज्जैन। आने वाले समय में नगर निगम का उद्यानिकी विभाग अपडेट होने वाला है। बाजार में स्थिति निजी नर्सरी की तरह नगर निगम की नर्सरी में उच्च किस्म के पौधे भी खरीदने पर मिल सकेंगे। इसकी प्रारंभिक तैयारी शुरू हो गई। वर्तमान नर्सरी को भंगार और लकडी से खाली किया जा रहा है। उसके बाद जमीन का समतलीकरण किया जाएगा। आगे इसका प्रस्ताव बनेगा,अभी इसमें समय शेष है।
नगर निगम का उद्यानिकी विभाग की नर्सरी बाजार से लडने के लिए अपडेट होने वाली है।भविष्य में इसका लाभ शहर के उद्यानिकी प्रेमी एवं घरेलू गार्डन रखने वाले नागरिकों को मिल सकेगा। इसके लिए नगर निगम की श्री विशाला क्षेत्र में स्थित करीब 2 बीघा की नर्सरी में प्रारंभिक तैयारी शुरू हो गई है। वैसे अभी यहां रखा शहर भर के उद्यानों के टूटे झूले एवं गिरे वृक्षों की सूखी लकडी को हटाने का काम शुरू हो चुका है, आगे भविष्य में यहां जमीन को समतल करते हुए अगली तैयारी की जाना है।
नर्सरी में बेहतर पानी-
नगर निगम की वर्तमान नर्सरी में चारों और बेहतर बाउंड्रीवाल है। इसके चलते न तो यहां मवेशी घूस पाते हैं और न ही यहां कोई और समस्या है। यहां स्थिति बाउडी में 365 दिन पानी की उपलब्धता भरपूर उपयोग के बाद भी बनी रहती है। वर्तमान में यहां मात्र फेंसी पौधों की ही क्राफ्टिंग की जाती है। मानसून के दौरान यहां पौधों की उपलब्धता बनती है जिनमें कनेर एवं अन्य सामान्य पौधे ही बनते हैं जो कि नगर निगम के उपयोगपूर्ति जितने ही हो पाते हैं।यहां काम करने वाले ठेके के मजदूर भी उद्यानिकी एवं क्राफ्टिंग में योग्य हैं और अच्छे पौधों को विकसित करते हैं।
नर्सरी खाली कर पूरी जमीन का उपयोग-
पिछले लंबे समय से नर्सरी की जमीन पर शहर भर के उद्यानों के टूटे झूले –चकरी एवं शहर के अन्य स्थानों से निकला भंगार एवं धराशाई एवं काटे गए वृक्षों की लकडी को यहां लाकर डाला जा रहा था। इससे नर्सरी का बडा अगला भाग भरा हुआ था। हाल ही में यहां से लकडी खाली की गई है। भंगार भी खाली किया जा रहा है। इससे नर्सरी की भूमि का बडा भाग खाली हो गया है।
बाजार से मुकाबले की नर्सरी की योजना- राजवानी
नगर निगम उद्यानिकी विभाग के प्रभारी अधिकारी सहायक यंत्री मनोज राजवानी के अनुसार श्री विशाला स्थित नर्सरी को बाजार से मुकाबले की नर्सरी के रूप में अपडेट करने की योजना पर अमल किया जा रहा है। अभी नर्सरी को खाली किया गया है । आगामी समय में इसकी भूमि का समतलीकरण किया जाएगा। हमारे पास नर्सरी में अच्छी जगह है। पानी भी काफी उपलब्ध है। आगामी समय में प्रस्ताव बनाकर देंगे और उसके पास होने पर भविष्य में यहां नर्सरी को विकसित किया जाएगा। इसमें बाजार की निजी नर्सरी में मिलने वाले तमाम पौधों का विक्रय किया जाएगा और साथ ही पौधों की क्राफ्टिंग सहित गार्डनिंग से संबंधित सभी प्रकार का अपडेट पौधे उचित दाम पर शहर के घरेलू स्तर पर गार्डन लगाने वालों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इससे शहर में गार्डनिंग को बढावा भी मिलेगा और उचित मार्गदर्शन भी।
