दौर में युवक की मौत मामले में महिला पर FIR:50 हजार रुपए उधार देकर 5 लाख रुपए वापस मांगे; वॉइस रिकॉर्डिंग से खुलासा

इंदौर

इंदौर में एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने एक महिला के खिलाफ सूदखोरी का मामला दर्ज किया है। मृतक ऋतिक फुल्गर पर महिला ने 50 हजार रुपए उधार दिए थे और 5 लाख 50 हजार रुपए वापस मांगकर उसे लगातार परेशान किया। दबाव और धमकियों के कारण युवक ने 25 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटना के संदिग्ध होने के बाद मोबाइल और वॉइस रिकॉर्डिंग के आधार पर मामले की पूरी जानकारी मिली।

टीआई अनिल गुप्ता ने बताया कि मृतक ऋतिक फुल्गर निवासी निहालपुरा मुंडी की आत्महत्या के मामले में किरण पत्नी हरीकेश यादव निवासी सैटेलाइट टाउनशिप बिजलपुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि किरण यादव ने ऋतिक को 15 प्रतिशत ब्याज पर 50 हजार रुपए उधार दिए थे। इसके बदले में वह ऋतिक से 5 लाख 50 हजार रुपए वापस मांग रही थी और लगातार दबाव डालती रही।

कॉल रिकार्डिंग से हुआ खुलासा

घटना की जानकारी बिल्डिंग के चौकीदार ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि ऋतिक के हाथ-पैर बंधे थे, जिससे मामला संदिग्ध लगा। जांच में ऋतिक के कपड़ों में एक मोबाइल भी बरामद हुआ। उस मोबाइल से पुलिस को किरण और ऋतिक के बीच हुई कई बातचीत की वॉयस रिकॉर्डिंग मिली, जिसमें किरण द्वारा ऋतिक को धमकाना सामने आया।

टीआई अनिल गुप्ता ने कहा कि मामले की पूरी जांच की गई है। महिला के खिलाफ सूदखोरी की एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment