उज्जैन। कार्तिक मेला ग्राउंड में मंगलवार को कंजर और पारदी समाज के डेरों में झड़प हो गई। दोनों डेरों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे चलाए। पथराव भी किया। हालात काबू में करने के लिए तीन थानों की पुलिस पहुंची। बल प्रयोग कर झगड़ा खत्म कराया। इस दौरान एक सब इंस्पेक्टर को भी चोटें आई हैं।झड़प का वीडियो सामने आया है। इसमें लोग आपस में लाठी-डंडों से मारपीट करते दिख रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने दोनों समाज के लोगों को मेला ग्राउंड खाली करने के लिए कहा है।छेड़छाड़ की बात पर भिड़ गए दोनों पक्ष- उज्जैन में शिप्रा नदी किनारे कार्तिक मेला ग्राउंड में करीब 3 महीने से पारदी और कंजर समाज के लोग अलग-अलग जगहों पर तंबू गाड़कर रह रहे थे। मंगलवार शाम करीब साढ़े 5 बजे शराब पीकर महिलाओं से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाते हुए दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।बहस और झूमाझटकी के बाद लाठियां निकल आईं। फिर पत्थर फेंके जाने लगे। जल्द ही विवाद मैदान से सड़क पर पहुंच गया। यहां से गुजर रहे लोगों ने डरकर गाड़ियां किनारे लगा लीं।