दुलारचंद यादव हत्याकांड में अनंत सिंह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

पटना। जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव हत्याकांड के मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह को आज, यानी रविवार को, पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अनंत सिंह की रातें अब पटना के बेऊर जेल में कटेंगी। उन्हें शनिवार की देर रात इस हत्या के आरोप में पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यह मामला 30 अक्टूबर का है, जब मोकामा में दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी। दुलारचंद यादव उस वक्त जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे थे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment