उज्जैन। रात के समय नशे की हालत में भतीजा काका-काकी के घर पहुंचा और दरवाजा तोड़ने के बाद हंगामा शुरू कर दिया। काका-काकी ने विरोध किया तो दोनों के साथ जमकर मारपीट की। दंपति के घायल होने पर पुलिस ने हंगामा और मारपीट करने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में लिया है।
आर्य समाज मार्ग मालीपुरा क्षेत्र में विद्या माली अपने दिव्यांग पति दिनेश माली के साथ निवास करती है और फूल माला बनाती है। बीती रात राज रायल कालोनी में रहने वाला भतीजा आशीष उर्फ लखन शराब के नशे में उनके घर पहुंचा। दरवाजा बंद होने पर लात मारकर तोड़ दिया और अंदर आकर हंगामा करने लगा। उसके घर में रखे सामान को भी तोड़ना शुरू कर दिया। विद्या और दिव्यांग दिनेश ने विरोध कर भतीजे को रोकने का प्रयास किया तो उसने दोनों के साथ मारपीट की और भाग निकला। घायल हुए दंपति को आसपास के लोगों की मदद से उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। जहां घायल विद्या माली ने बताया कि भतीजा उनके मकान पर कब्जा करना चाहता है। जिसके चलते नशा कर आता और हंगामा करता है। रात में उसने आकर तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की है। उसका कहना रहता है कि घर तुम्हारा नहीं हमारा है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर मारपीट करने वाले भतीजे की तलाश शुरू की है
