तेज आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, गिरते होर्डिंग से महिला की दर्दनाक मौत
इंदौर। शहर में कल शाम अचानक आए भीषण आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई, जिसके चलते कई अप्रिय घटनाएं घटित हुईं। आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिर गए और शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इसी दौरान एक बेहद दर्दनाक हादसे में एक महिला की जान चली गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सनावदिया गांव की 58 वर्षीय गीता बाई यादव, अपने भतीजे वैध के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर इंदौर से रिश्तेदारों से मिलकर अपने गांव लौट रही थीं। जैसे ही वे शशि कॉलोनी के पास पहुंचे, तभी तेज आंधी के चलते सड़क किनारे लगा एक विशाल होर्डिंग भरभराकर गिर पड़ा।
इस होर्डिंग में लगे नुकीले लोहे के एंगल में से एक गीता बाई के सिर में घुस गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाली घटना से उनके भतीजे वैध स्तब्ध रह गया और तुरंत लोगों से मदद की गुहार लगाई।
खुड़ैल पुलिस थाना प्रभारी के अनुसार, यह दुर्घटना सनावदिया गांव के समीप हुई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय प्रशासन ने आंधी-तूफान से हुई क्षति का आकलन शुरू कर दिया है और नागरिकों से अपील की है कि मौसम बिगड़ने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रहें और खुले इलाकों से दूर रहें।
