ढाई फीट के रोहित को 5 फीट लंबी टीना से हुआ प्यार: घरवालों के खिलाफ जाकर रचाई शादी, अब पत्नी गोद में लेकर करती है हर काम
उज्जैन की अनोखी प्रेम कहानी बनी मिसाल, सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी वायरल
उज्जैन। कहते हैं, सच्चा प्यार न ऊंचाई देखता है, न सीमाएं। ऐसा ही उदाहरण उज्जैन के नईपैठ निवासी ढाई फीट के रोहित नागमोतिया और पांच फीट लंबी टीना बैरागी की कहानी है। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया से हुई और 7 साल की दोस्ती जीवनभर के रिश्ते में बदल गई।
फेसबुक पर हुई पहचान, फिर प्यार ने ली उड़ान
रोहित और टीना की पहचान साल 2016 से 2018 के बीच फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हुई। दोनों एक ही समाज से थे, इसलिए कई सामाजिक कार्यक्रमों में आमने-सामने मुलाकातें भी हुईं। 2019 में वैलेंटाइन डे पर रोहित ने हिम्मत जुटाकर टीना को प्रपोज कर दिया। शुरुआत में टीना नाराज़ होकर दूर चली गईं, लेकिन कुछ समय बाद दिल पिघल गया — और वहीं से शुरू हुई एक सच्ची प्रेम कहानी।
घरवालों के खिलाफ जाकर रचाई शादी
जब दोनों ने अपने परिवारों को अपने रिश्ते के बारे में बताया तो दोनों तरफ से विरोध हुआ। इसके बाद 4 मई को दोनों घर से भागकर आष्टा पहुंचे, जहां उन्होंने कोर्ट मैरिज की। कुछ समय बाद परिवार मान गया और 22 जून 2023 को चिंतामन मंदिर में रीति-रिवाज से शादी हुई।
पति और बेटी — दोनों का सहारा बनी टीना
रोहित जन्म से ही दिव्यांग हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं। ऐसे में टीना पति की सेवा और बेटी क्रियांशी की देखभाल एक साथ करती हैं। बाजार या किसी भी जगह जाने पर वे एक हाथ में बेटी और दूसरे हाथ में पति को गोद में लेकर जाती हैं।
टीना कहती हैं —
“लोग हँसते हैं, ताने देते हैं, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता। मेरे लिए रोहित मेरा गर्व हैं।”
सोशल मीडिया पर छाई अनोखी जोड़ी
दोनों अब सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर इनके अकाउंट @rohit_teena_nagmotiya और @teena_rohit_nagmotiya से पोस्ट की गई रील्स को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। कुछ ही समय में हजारों फॉलोअर्स जुड़ चुके हैं।
संघर्ष से बनी प्रेरणा की कहानी
रोहित पहले रेस्टोरेंट चलाते थे, अब पिता के साथ महाकाल मंदिर के बाहर हार-फूल की दुकान में हाथ बंटाते हैं। टीना उज्जैन की ही रहने वाली हैं, उनके पिता महाकाल मंदिर में कर्मचारी हैं। मां का देहांत कैंसर से 2007 में हुआ था।
दोनों आज संघर्ष और समर्पण की मिसाल बन चुके हैं। उनकी कहानी यह साबित करती है कि —
“प्यार कद से नहीं, दिल से होता है।” ❤️
