डोदरा में दर्दनाक हादसा
महिसागर नदी पर बना पुल ढहा, 9 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी
वडोदरा, गुजरात | 9 जुलाई 2025
गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया जब महिसागर नदी पर बना एक चार दशक पुराना पुल अचानक ढह गया। इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 6 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बचाव कार्य अभी भी युद्ध स्तर पर जारी है।
हादसा सुबह 7:30 बजे हुआ
प्रशासन के अनुसार यह हादसा बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे हुआ, जब 900 मीटर लंबा यह गंभीरा पुल, जो वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ता है, अचानक भरभरा कर गिर गया। पुल पर उस वक्त दो ट्रक, एक बोलेरो SUV और एक पिकअप वैन मौजूद थीं, जो सीधे महिसागर नदी में समा गईं।
तुरंत शुरू हुआ बचाव कार्य
जैसे ही हादसे की सूचना मिली, स्थानीय तैराक, नावें और नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचीं। वडोदरा कलेक्टर अनिल धमेलिया ने बताया कि NDRF, पुलिस, और आपातकालीन दल घटनास्थल पर तैनात हैं। अब तक 9 शवों को बाहर निकाला जा चुका है और 6 लोगों को जीवित बचाया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
पुल 1985 में बना था
यह पुल वर्ष 1985 में बनाया गया था और प्रशासन का कहना है कि समय-समय पर इसकी मरम्मत और निरीक्षण होता रहा है। लेकिन आखिर यह हादसा क्यों हुआ, इसके पीछे की वजह की तकनीकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने जताया शोक
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेषज्ञों की टीम को जांच के लिए भेजा है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक मुआवजे की घोषणा की है।
📌 प्रमुख बिंदु:
-
✅ हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत
-
✅ 6 लोगों को बचाया गया
-
✅ हादसे के समय 4 वाहन पुल पर थे
-
✅ पुल 1985 में बना था
-
✅ कारणों की जांच के आदेश जारी
📢 आपातकालीन सूचना:
यदि आपके परिजन इस मार्ग से यात्रा कर रहे थे और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है, तो तुरंत नजदीकी प्रशासनिक कार्यालय या आपदा राहत नंबर से संपर्क करें।
📲 #VadodaraBridgeCollapse #MahisagarTragedy #GujaratNews #FactualXpress
