डीपीसी की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल: पैसे मांगते सुनाई दिए अधिकारी, कर्मचारी का आरोप – हर महीने 50 हजार की डिमांड, अफसर बोले – ये सरकारी राशि थी

डीपीसी की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल: पैसे मांगते सुनाई दिए अधिकारी, कर्मचारी का आरोप – हर महीने 50 हजार की डिमांड, अफसर बोले – ये सरकारी राशि थी

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक और सरकारी विभाग भ्रष्टाचार के आरोपों की चपेट में आ गया है। जिले की डीपीसी (जिला परियोजना समन्वयक) की एक कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे कथित तौर पर एक कर्मचारी से हर महीने 50 हजार रुपये की डिमांड करते सुनाई दे रहे हैं।

इस वायरल ऑडियो के सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। शिकायतकर्ता कर्मचारी ने आरोप लगाया कि “डीपीसी हर महीने 50 हजार रुपये की डिमांड करते हैं। नहीं देने पर वे परेशान करने लगते हैं और ट्रांसफर की धमकी भी देते हैं।”

क्या है वायरल कॉल में?
वायरल कॉल में अधिकारी कर्मचारी से कहते सुनाई दे रहे हैं, “जो तय किया था, वही चाहिए। इस बार भी 50 हजार तैयार रखना।” जवाब में कर्मचारी कहता है कि वह इतनी राशि का इंतजाम हर महीने नहीं कर सकता, जिस पर अधिकारी नाराज होते हुए कहते हैं, “अगर नहीं हुआ तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।”

अधिकारी ने दी सफाई
विवाद बढ़ने पर डीपीसी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, “मैंने कोई निजी राशि नहीं मांगी। जो बात हुई थी, वह सरकारी योजना के तहत जारी की जाने वाली राशि को लेकर थी, जिसे कुछ कर्मचारी अपने पास रोके हुए हैं।”

जांच की मांग तेज
कर्मचारी संघ और विपक्षी दलों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि “प्रदेश में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। अधिकारियों को पूरी तरह से खुली छूट दी गई है और वे कर्मचारियों से वसूली कर रहे हैं।”

प्रशासन का रुख
फिलहाल कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि “ऑडियो की प्रमाणिकता की जांच की जा रही है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment