डिवाइडर से टकराई पूर्व सरपंच की बाइक, मौत
उज्जैन। पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्नी के साथ लौट रहे पूर्व सरपंच की सड़क हादसे में मौत हो गई, पत्नी मामूली घायल हुई है। पूर्व सरपंच को हादसे के बाद निजी अस्पताल लाया गया था।
चिंतामण थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम रतनाखेड़ी पुलिया के पास सड़क हादसा होने की खबर मिलने पर पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची थी। बाइक पर सवार महिला पुरुष घायल हुए थे। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पुरुष की मौत होना सामने आया। घायल महिला से पूछताछ करने पर पता चला कि उसका नाम पेपाबाई है। मृतक पति नारायण पिता भेरु सिंह पवार है। बड़नगर के समीप ग्राम कलमोडा के रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि नारायण पवार पूर्व सरपंच थे। पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देवास गए थे जहां से लौटते समय बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराया।
घायल पुजारी ने तोड़ा दम1
ग्राम नाहरिया में रहने वाला गोपाल दास पिता लक्ष्मी नारायण बैरागी 60 वर्ष 2 दिन पहले किराने का सामान लेने के लिए उज्जैन आया था वापस लौटते समय ढाबला फंटा के यहां बाइक ने टक्कर मार दी थी। गोपाल दास गंभीर घायल हो गया था जिसे उपचार के लिए परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां रविवार तड़के उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि गोपाल दास गांव में ही राम मंदिर के पुजारी थे।
