उज्जैन। माधवनगर अस्पताल में ठेके पर काम करने वाला कम्प्यूटर आॅपरेटर 7 युवको से नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए लेकर लापता हो गया। वह पंवासा थाना क्षेत्र की युवती को भी अपने साथ ले गया था। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। युवती को ले जाने के मामले में पंवासा पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
पांच दिन पहले पंवासा क्षेत्र की रहने वाली युवती लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में पता चला था कि उसे ग्राम तुमडावदा भैरवगढ़ में रहने वाला अर्जुन पिता राजाराम रायकवार बहला-फुसलाकर ले गया था। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो उसने युवती को गुरूवार शाम पंवासा लाकर छोड़ दिया और भाग निकला था। पुलिस ने युवती के बयान दर्ज किये तो सामने आया कि सांवारिया सेठ लेकर गया था। पंवासा थाना प्रभारी रविन्द्र कटारे ने बताया कि शुक्रवार को अर्जुन रायकवार को उसके घर से हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ की जा रही है। अर्जुन के लापता होने पर सामने आया था कि वह माधवनगर अस्पताल में कम्प्यूटर आॅपरेटर का काम करता था और उसने कई युवको से अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपये लिये थे। युवको ने मामले की शिकायत माधवनगर अस्पताल प्रभारी डॉ. विक्रम रघुवंशी से की थी। लेकिन अर्जुन अस्पताल का स्थाई कर्मचारी नहीं था वह ठेके पर काम करता था।
ठगी करने और युवती को लेकर भागने वाला पकड़ाया
