ट्रम्प-जिनपिंग के बीच 100 मिनट बातचीत, समय कम होने की वजह से एयरपोर्ट पर मिले

सियोल। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच गुरुवार को साउथ कोरिया के बुसान में 100 मिनट बातचीत हुई। बिजी शेड्यूल होने की वजह से दोनों नेताओं की मुलाकात बुसान एयरपोर्ट पर हुई। दोनों नेता 6 साल बाद मिले। हालांकि बैठक में इन दोनों के बीच क्या बातें हुई, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है। बैठक से पहले ट्रम्प ने कहा था कि आज ही चीन के साथ ट्रेड डील साइन हो सकती है। मुलाकात के दौरान ट्रम्प-जिनपिंग ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया। बैठक के दौरान ट्रम्प ने कहा कि उनकी मुलाकात बहुत कामयाब होगी, इसमें उन्हें कोई शक नहीं है। उन्होंने आगे कहा, शी (चीनी राष्ट्रपति) बहुत सख्त वातार्कार हैं, ये अच्छी बात नहीं है। हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment