टोपी पहकर आये बदमाश ने 15 मिनट में उड़ाये 1.26 लाख -टॉवर चौक पर दुकान में चोरी, सामने आया सीसीटीवी फुटेज

उज्जैन। टॉवर चौक शनिवार सुबह रॉयल रेफ्रिजरेशन नामक दुकान के ताले टूटने की खबर मिलते ही दुकान संचालक के साथ माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दुकान से 1.26 लाख रूपये नगद चोरी होना सामने आये। पुलिस ने आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखे, जिसमें टोपी पहने बदमाश दिखाई दिया। 15 मिनट में बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया था।
माधवनगर थाना क्षेत्र के टॉवर चौक पर काम्पलेक्स में त्रिलोक बेलानी रॉयल रेफ्रिजरेशन नाम से दुकान संचालित करते है। शनिवार सुबह कॉम्पलेक्स की ऊपरी मंजिल पर आॅफिस संचालित करने वाले पहुंचे तो उन्होने ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकान के ताले टूटे देखे। बेलानी परिवार को सूचना दी गई। त्रिलोक पिता दीपक बेलानी के साथ दुकान पहुंचा। इस दौरान सामने आया कि रात में शटर पर लगे तालों को काटा गया है। अंदर गल्ले में रखे 1.26 लाख रूपये गायब है, बदमाश ने सिर्फ गल्ले पर हाथ साफ किया है। चोरी की खबर मिलते ही माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती टीम के साथ पहुंच गये। फिगंर प्रिंट टीम को बुलाया गया और जांच शुरू की गई। पुलिस ने कॉम्पलेक्स में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें चोरी की वारदात तड़के 4.30 बजे के लगभग होना सामने आया। फुटेज में एक बदमाश टोपी पहनकर आता दिखाई दिया और 15 मिनट बाद वापस जाते दिखा। पुलिस ने फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान शुरू कर दी है। त्रिलोक बेलानी के अनुसार दुकान में रखे रूपये इंदौर के पार्टी को देने के लिये रखे थे।

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment