टीम इंडिया के खिलाड़ी रेड्डी ने महाकाल दर्शन किए

ब्रह्मास्त्र उज्जैन

भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए इंदौर आए भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी सोमवार तड़के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। सुबह करीब चार बजे वे मंदिर पहुंचे और भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को हुए मुकाबले के बाद सोमवार सुबह नितेश कुमार रेड्डी ने नंदी हॉल में बैठकर भस्म आरती में सहभागिता की। आरती के दौरान वे पूरे मनोयोग से भगवान महाकाल की आराधना में लीन नजर आए। भस्म आरती के बाद रेड्डी ने देहरी से विधिवत पूजन कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर आकर उन्हें बहुत अच्छा अनुभव हुआ है।
उन्होंने अपनी मनोकामना के बारे में बताते हुए कहा कि वह इसे साझा नहीं कर सकते, क्योंकि ऐसा करने से उनकी मनोकामना पूरी नहीं होगी। दर्शन के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से नितेश कुमार रेड्डी का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment