जीएसटी की असिस्टेंट कमिश्नर और पति पटवारी पर अवैध वसूली और मारपीट का केस, गिरफ्तारी की तैयारी

ब्रह्मास्त्र इंदौर/रतलाम

उज्जैन में पदस्थ पटवारी राहुल तिवारी और इंदौर में जीएसटी विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर एकता सोनी के खिलाफ मकान पर जबरन कब्जा करने, अवैध वसूली और मारपीट के गंभीर आरोपों में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामला गैर-जमानती धाराओं में दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रतलाम निवासी बैंक कर्मचारी गौरव तोषनिवाल का इंदौर के निपानिया क्षेत्र में मकान है। गौरव ने यह मकान राहुल तिवारी और उनकी पत्नी एकता सोनी को 10 सितंबर 2023 को 11 महीने के अनुबंध पर किराए पर दिया था। अनुबंध समाप्त होने के बाद उन्होंने किराया देना बंद कर दिया और मकान खाली करने से भी इनकार कर दिया।
इतना ही नहीं, गौरव ने यह भी बताया कि इस दंपत्ति ने इससे पहले भी बंगाली चौराहा क्षेत्र में एक मकान मालिक के साथ ऐसा ही व्यवहार किया था — पहले मकान किराए पर लिया, फिर किराया देना बंद कर मकान खाली करने से मना कर दिया।
निपानिया वाले मकान को लेकर जब गौरव ने कई बार अनुरोध किया कि वे मकान खाली करें, तो आरोपियों ने 20 लाख रुपये की मांग कर दी। 8 मई को गौरव अपनी मां कमलेश, पत्नी बरखा और ससुर बलराम माहेश्वरी के साथ मकान खाली करवाने पहुंचे तो राहुल और उनके साथियों ने पहले तो कुत्ते छोड़ दिए और फिर मारपीट की। कमलेश बाई को धक्का भी दिया गया।

गौरव का कहना है कि उन्होंने दो बार लीगल नोटिस भी भेजे थे, लेकिन आरोपी दंपत्ति ने मकान खाली नहीं किया और उल्टा धमकाने लगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर गौरव पुलिस या कोर्ट गया तो उसे और उसके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

पुलिस ने दर्ज किया केस

लसूड़िया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है, जिसमें अवैध वसूली, धमकी, गाली-गलौच और मारपीट शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सात धाराओं में केस दर्ज हुआ है और दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

प्रशासनिक हलकों में मचा हड़कंप
इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। एकता सोनी वर्तमान में इंदौर में असिस्टेंट कमिश्नर (जीएसटी) के पद पर कार्यरत हैं, जबकि राहुल तिवारी उज्जैन में पटवारी के पद पर पदस्थ हैं। मामला उज्जैन व इंदौर जैसे दो प्रमुख जिलों के अधिकारियों से जुड़ा होने के कारण शासन स्तर पर भी इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment