जागरूकता अभियान के बाद भी नहीं लगा रहे हेलमेट:पुलिस ने 515 के बनाए चालान, नो एंट्री में घुसने वालों से वसूले 45 हजार

इंदौर। लगातार चल रहे जागरूकता अभियानों के बावजूद अब भी बड़ी संख्या में दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट वाहन चलाते नजर आ रहे हैं। सड़क दुर्घटनाओं में सिर की चोट से होने वाली मौतों को रोकने और लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है।शुक्रवार को शहर के सभी प्रमुख चौराहों और व्यस्त मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। सुबह से देर रात तक अलग-अलग समय पर चले इस अभियान के दौरान 515 दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ बिना हेलमेट वाहन चलाने पर चालानी कार्रवाई की गई।नो-एंट्री में घुसने वालों पर भी कार्रवाई-ट्रैफिक पुलिस न केवल बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, बल्कि नो-एंट्री जोन में प्रवेश करने वाले वाहनों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मौके पर ही चालान काटे जा रहे हैं।पिछले 24 घंटे में वसूले 45 हजार रुपए-एरोड्रम रोड पर हुए ट्रक हादसे के बाद से पुलिस ने भारी वाहनों की एंट्री को लेकर सख्ती बरती है। रोजाना ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटे में यानी 19 दिसंबर की सुबह से लेकर 20 दिसंबर तक सुबह तक नो एंट्री में आने वाले भारी वाहनों पर कार्रवाई की है। 9 गाड़ियों पर चालानी कार्रवाई कर 45 हजार रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया है। साथ ही ऐसे वाहन चालकों को हिदायत दी है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

जागरूकता के साथ सख्ती-पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हेलमेट पहनने को लेकर शहर में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद कई लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, जिस कारण अब सख्त कार्रवाई जरूरी हो गई है। अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने चालकों को हेलमेट पहनने के फायदे भी बताए और समझाइश दी कि हेलमेट दुर्घटना के समय जान बचाने में सबसे अहम भूमिका निभाता है।पुलिस की अपील-ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और दुपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें। पुलिस का कहना है कि नियमों का पालन करने से न सिर्फ चालान से बचा जा सकता है, बल्कि गंभीर दुर्घटनाओं में जान बचाई जा सकती है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment