उज्जैन। छिंदवाडा जिले में जहरीले कफ सिरप से 22 मासूम बच्चों की मौत हो गई है। दर्जनों बच्चे गंभीर अवस्था मे हॉस्पिटल मे भर्ती है और जिंदगी और मौत से जूझ रहे है।
इस दुख की घड़ी में हम सब मासूमों बच्चों के परिवारों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना करते है बच्चों को श्री चरणों में स्थान दे। परिवार को बच्चों का वियोग सहने की शक्ति और बच्चों की मौत के जिम्मेदारों को दंड दे।
इस दुखद घटना को लेकर शक्ति संगम की प्रमुख सुश्री रेणुका गांधी के नेतृत्व में महिला कांग्रेस अन्य कांग्रेस की इकाइयों के साथ मिलकर कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिसमे कांग्रेस के सभी साथीगण मौजूद रहे।
