तराना। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक संदीप मालवीय नवांकुर संस्था मोहिनी सेवा समिति/ देशोत्थान शिक्षा समिति तराना द्वारा समिति ने बनाया 15 बोरियों का बंधान।मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से जल संरक्षण अभियान के अंर्तगत 15 बोरी का बंधान बनाया गया।इस अवसर पर जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक संदीप मालवीय ने कहा कि जल संरक्षण के लिए बोरी बंधान से कूप आदि रिचार्ज होते हे। बोर रिचार्ज पशुओं पंक्षियो के लिए पीने का पानी उपलब्ध होता है एवं खेतों के लिए भी यह उपयोगी है इस प्रकार के कार्य से ग्रामीणों में जल संरक्षण के प्रति महत्व की भावना का जागृत होती है।मोहिनी सेवा समिति कि अध्यक्ष मंजु जैन ने कहा कि ह्लगांव का विकास जल संरक्षण से ही संभव है। देशोत्थान शिक्षा समिति सचिव सत्यनारायण शर्मा ने कहा की यह बोरी बंधान जल संरक्षण हेतु लोगो मे प्रेरणा बनेगा तथा आने वाले समय में गांव के लिए बड़ा सहायक सिद्ध होगा।राजाराम मालवीय, बंटी मालवीय, प्रताप भाटी , शरद शर्मा, जयप्रकाश रावल, गणेश चंद्रवंशी, आदीत्य शर्मा, प्रज्वल शर्मा गीरीश शर्मा, प्रमीला शर्मा तथा सभी लोगो ने सक्रिय भागीदारी दी।
जल संरक्षण आने वाली पीढ़ी को संरक्षण देना जैसा कार्य करेगा
