जबलपुर बैंक लूट का पर्दाफाश: 14 करोड़ का सोना लूटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, बिहार में छिपाया था माल
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा में 11 अगस्त को इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक से 14 करोड़ का सोना और नकद लूटने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रविवार को दमोह से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि लूटा गया सोना बिहार में छिपाया गया था, जबकि कुछ नकदी आरोपियों ने अपने पास रखी थी। अभी कई आरोपी फरार हैं और सोने की बरामदगी बाकी है।
15 मिनट में बैंक से 14 किलो सोना और कैश गायब
11 अगस्त की सुबह 9 बजे 5 लुटेरे दो बाइक पर सवार होकर बैंक पहुंचे। चार नकाबपोश बदमाशों ने कर्मचारियों को कट्टा दिखाकर धमकाया और एक महिला कर्मचारी को स्ट्रॉन्ग रूम तक ले गए। करीब 15 मिनट के भीतर वे 14 किलो 875 ग्राम सोना और 5 लाख 8 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। घटना के बाद रेंज आईजी ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
एक हफ्ते तक की थी रेकी
गिरफ्तार आरोपियों में रहीस सिंह, हेमराज उर्फ बबलू, विकास चक्रवर्ती और सोनू बर्मन शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने वारदात से पहले एक सप्ताह तक बैंक की रेकी की थी। सभी आरोपी इंद्राना कस्बे में किराये के मकान में रह रहे थे। वारदात के बाद वे दमोह भाग गए, जहां से उन्हें पकड़ा गया।
बिहार गैंग से जुड़े थे तार
मुख्य आरोपी रहीस सिंह हाल ही में ओडिशा की जेल से जमानत पर बाहर आया था। उसी ने लूट का प्लान तैयार किया और शक से बचने के लिए बिहार के बदमाशों को भी शामिल किया। रहीस ने लूट का पूरा सोना बिहार भिजवा दिया था और डेढ़ लाख रुपये अपने पास रखे थे। योजना यह थी कि बिहार में माल का बंटवारा किया जाएगा।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी कैद हो गए थे। फुटेज में दो बदमाश हेलमेट और दो कपड़े से चेहरा ढके हुए दिखाई दिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई।
पुलिस ने किया खुलासा
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार चार आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सोने की बरामदगी प्राथमिकता पर है।
