छोटे भाई की हत्या करने वाला बड़ा भाई 2 पुत्रों के साथ गिरफ्तार -जमीन विवाद और लेनदेन में पत्थर-सब्बल किया था हमला

उज्जैन। जमीन बंटवारे के बाद रूपये के लेनदेन में बड़े भाई ने अपने 2 पुत्रों और पत्नी के साथ मिलकर 3 दिन पहले छोटे भाई की हत्या कर दी थी। पुलिस चौकीदार की सूचना पर घटनास्थल पहुंची थी। हत्या में शामिल चार नाम सामने आने के बाद उनकी तलाश शुरू की गई थी। बुधवार को पिता और 2 पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया गया।
महिदपुर थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह परिहार ने बताया कि 3 अगस्त की शाम ग्राम  आमातलाई ढाबाला वैणी के चौकीदार ने सूचना देकर बताया था कि भूरालाल पिता डालू बंजारा 40 साल की हत्या हो गई है। उसकी खून से सनी लाश पड़ी है। चौकीदार की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस दौरान सामने आया कि भूरालाल की हत्या में उसका बड़ा भाई प्रकाश बंजारा, उसके 2 पुत्र पप्पू बंजारा, पवन बंजारा और पत्नी कलाबाई शामिल है। मृतक भूरालाल और हत्या में शामिल भाई प्रकाश के बीच कुछ समय जमीन का बंटवारा हुआ था। जिसका कुछ लेनदेन बाकी थी। प्रकाश ने बाकी रूपये मांगे तो भूरालाल ने देने से मना कर दिया। इस बात हुए विवाद में प्रकाश ने अपने पुत्रों और पत्नी के साथ भूरालाल की सब्बल, पत्थर और लाठी से हमला कर हत्या कर दी। घटनास्थल से मिले तथ्यों के आधार पर चारों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया। मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जो फरार होना सामने आये। बुधवार को सूचना मिली कि प्रकाश अपने दोनों पुत्रों के साथ भागने की फिराक में कटन तिराहा पर पहुंचे है। तत्काल एसआई एमएस चौहान, एनएस कनेश, एएसआई व्हीपी सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र प्रतापसिंह, विजयसिंह, आरक्षक आदिराम, राघवसिंह, प्रवीणसिंह, अनारसिंह, समरथ पाटीदार को गिरफ्तारी के लिये रवाना किया। तीनों को घेराबंदी कर पकड़ा गया और थाने लाया गया। थाना प्रभारी के अनुसार तीनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सब्बल, खून लगा पत्थर और लट्ठ बरामद किया गया। हत्या में शामिल प्रकाश की पत्नी कलाबाई फरार होना सामने आई। गिरफ्त में आये पिता और दोनों पुत्रों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। फरार महिला की तलाश जारी है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
पुत्र-बहू के साथ रहता था मृतक
थाना प्रभारी परिहार ने बताया कि मृतक भूरालाल की पत्नी का पूर्व में निधन  हो चुका था। वह अपने पुत्र और बहू के साथ रहता था। पुत्र और मृतक का मकान पास-पास ह है। घटना के समय पुत्र मजदूरी के लिये गांव से बाहर गया था। घर पर उसकी पत्नी और बेटी थे, उन्हे भी घटना का पता पुलिस के पहुंचने के बाद चला। चौकीदार से सूचना मिलने के बाद पुत्र लौट आया था, उस वक्त तक पुलिस भी घटनास्थल पहुंच गई थी। मृतक के पुत्र अनिल बंजारा की शिकायत पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया था।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment